माउंट माउंगानुई वनडे : भारत को मिला 244 रनों का टारगेट

भारतीय गेंदबाजों ने आज यहां बे-ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच मेंपहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को 49 ओवरों में 243 रनों पर ही ढेर कर दिया;

Update: 2019-01-28 11:43 GMT

माउंट माउंगानुई । भारतीय गेंदबाजों ने आज यहां बे-ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच मेंपहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को 49 ओवरों में 243 रनों पर ही ढेर कर दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसे बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया। 

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सर्वाधिक 93 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में टेलर ने 106 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे। उनके अलावा टॉम लाथम ने 51 रन बनाए। लाथम ने अपनी पारी में 64 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का मारा। 

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। 
 

Full View

Tags:    

Similar News