मोटर साइकिल सवार युवकों ने कार सवार युवक को पीटा 

मुरादनगर दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर सैंथली गांव के निकट तेज रफ्तार कार को सड़क किनारे हुए;

Update: 2017-07-01 12:41 GMT

गाजियाबाद। मुरादनगर दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर सैंथली गांव के निकट तेज रफ्तार कार को सड़क किनारे हुए जलभराव में तेजी से निकालने पर मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों के कपड़े खराब हो गए। इससे गुस्साए युवकों ने कार सवार दोस्तों की धुनाई कर दी। मामला थाने तक पहुंचने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। मेरठ के परतापुर निवासी श्रीकांत कश्यप दुहाई स्थित एक शिक्षण संस्थान से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है।

शुक्रवार को वह अपनी आई-20 कार से कॉलेज में किसी काम से दुहाई आया था। यहां से झारखंड निवासी अपने दोस्त गौतम के साथ वह परतापुर अपने घर जा रहा था। जब वह सैंथली गेट के निकट पहुंचे तो हल्की बूंदाबांदी के बीच सड़क किनारे थोड़ा पानी भरा हुआ था। श्रीकांत ने कार को जलभराव के बीच से तेजी से निकाल दिया।

इसमें सड़क किनारे खड़े होकर रेन कोट पहन रहे तीन युवकों के कपड़े खराब हो गए। तीनों युवकों ने कार को रूकने का इशारा किया, लेकिन विवाद से बचने के लिए श्रीकांत ने कार को तेजी से दौड़ा दिया। इसके बाद तीनों युवकों ने कार सवारों को गंगनहर पार कर सिबली फैक्ट्री के पास पकड़ लिया। कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे को गाली गलौज शुरू कर दी। 

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों ने कार सवार दोस्तों की जमकर धुनाई कर दी। काफी देर तक चले विवाद में मौके पर 30-40 की संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस के हस्तक्षेप पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इस बारे में एसओ रणबीर ििसंह का कहना है कि मामला कहासुनी का था। दोनों में मारपीट नहीं हुई थी।

Tags:    

Similar News