शिरोमणि अकाली दल कार्यकर्ता पर फायरिंग कर फरार हुए मोटरसाइकिल सवार
पंजाब में लुधियाना के ललतो गांव में मोटरसाइकिल सवार युवक कल देर शाम शिरोमणि अकाली दल(शिअद) कार्यकर्ता मनजिंदर सिंह(40) पर फायरिंग कर फरार हो गये;
लुधियाना। पंजाब में लुधियाना के ललतो गांव में मोटरसाइकिल सवार युवक कल देर शाम शिरोमणि अकाली दल(शिअद) कार्यकर्ता मनजिंदर सिंह(40) पर फायरिंग कर फरार हो गये।
पुलिस ने बताया कि इस हमले में मनजिंदर गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा उन्हें स्थानीय डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गये लेकिन इनकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मनजिंदर आढ़त का काम करता है तथा वह ब्लॉक समिति का सदस्य भी रह चुका है। घटना के पीछे राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है।
गांव सरपंच जगविंदर सिंह ने बताया कि घटना कल देर शाम लगभग साढ़े सात बजे उनके घर के सामने हुई जब मनजिंदर उन्हें लेने के लिये वहां अपनी कार में इंतज़ार कर रहा था। इस दौरान मोटरसाईकल पर दो नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और उन्होंने मनजिंदर पर तीन गोलियां दागीं जो खड़की शीशे को भेदते हुये उसके सिर, कंधे और पेट में लगीं।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोलियों के खोल तथा इलाके सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है। उनका कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।