दिल्ली वर्ल्ड स्कूल में इंटरैक्ट क्लब बनाकर बच्चों को सामाजिक कार्य के लिए किया प्रेरित

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में इंटरैक्ट क्लब बनाया गया;

Update: 2022-12-27 03:36 GMT

ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में इंटरैक्ट क्लब बनाया गया। रोटरी क्लब ट्रेनर कपिल गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक इंटरैक्ट क्लब सोमवार को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में बनाया गया।

स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि रो. सचिन वत्स रहे। मुख्य अतिथि ने बच्चों को इंटरैक्ट व रोटरी के बारे में जानकारी दी गयी व सभी नये सदस्य को इंटरैक्ट की पिन लगायी गयी। इंटरैक्ट क्लब में स्वयं प्रकाश (अध्यक्ष) तापसी कुमारी (उपाध्यक्ष), आद्या झा (सचिव) व हिमानी को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी।

स्कूल प्रबंधन ने क्लब के सभी सदस्यों का स्वागत किया। क्लब के सभी सदस्यों ने इंटरैक्ट क्लब बनाने के लिये उनका आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने इंटरैक्ट क्लब के बच्चों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

क्लब की ओर से अध्यक्ष विनय गुप्ता, कपिल गुप्ता, मुकुल गोयल, कपिल शर्मा, विकास गर्ग, शुभम सिंघल आदि उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन की ओर से निदेशक कंचन कुमारी, प्रधानाचार्य हीमा शर्मा, शिवांगी व अन्य अध्यापिका उपस्थित रही।

Full View

Tags:    

Similar News