मोतिहारी : बैंक से करीब 20 लाख रुपये की लूट
बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने बंधन बैंक से लगभग 20 लाख रुपये लूट लिये;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-13 15:36 GMT
मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने बंधन बैंक से लगभग 20 लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस ने कहा कि अपराह्न करीब पौने तीन बजे चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी ग्राहक के वेश में बैंक में प्रवेश कर गये।
इसके बाद अपराधियों ने चकिया बाजार स्थित बंधन बैंक के कर्मचारियों और वहां मौजूद ग्राहकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में कर लिया तथा बैंक के लॉकर में रखे रुपये लूट कर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने बैंक से करीब 20 लाख रुपये की लूट की है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।