महोबा में महिला का शव मिलने से सनसनी

उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में आज एक महिला का शव मिलने में इलाके सनसनी फैल गई;

Update: 2019-06-29 13:40 GMT

महोबा । उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में आज एक महिला का शव मिलने में इलाके सनसनी फैल गई। 
पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर राव ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली इलाके में कीरत सागर सरोवर के तट पर स्थित सांस्कृतिक मंच के पीछे झाड़ियों में महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। घटनास्थल के आसपास के लोगों का कहना है दो दिन पहले इलाके में अर्ध नग्न अवस्था में विक्षिप्त महिला को घुमते देखा गया था। यह शव उस महिला का हो सकता है। महिला के शव को जंगली जानवरों ने कई जगह से नोच रखा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News