मदर डेयरी दूध के साथ अब शहद भी बेचेगी

शहद की मार्केटिंग को व्यवस्थित रूप देने के लिए सरकार ने दुग्ध उत्पादों का वितरण करने वाली सरकारी कंपनी मदर डेयरी के साथ शहद की बिक्री के लिए साझेदारी की है।;

Update: 2018-02-02 14:10 GMT

नयी दिल्ली। शहद की मार्केटिंग को व्यवस्थित रूप देने के लिए सरकार ने राजधानी में दुग्ध उत्पादों का वितरण करने वाली सरकारी कंपनी मदर डेयरी के साथ शहद की बिक्री के लिए साझेदारी की है।

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि शहद की बिक्री के लिए मदर डेयरी के साथ साझेदारी की गयी है और इसकी शुरूआत सबसे पहले राजधानी दिल्ली से की जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से शहद एकत्र कर मदर डेयरी के बूथ से बेचा जायेगा।

कांग्रेस की विपल्व ठाकुर ने पूछा था कि क्या सरकार मधु मक्खी पालन में लगे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शहद की मार्केटिंग की कोई व्यवस्था की है।

शहद में मिलावट की समस्या से निपटने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शहद की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक किट विकसित की जा रही है । इससे शहद में मिलावट का तो पता लगाया ही जा सकेगा उसकी ग्रेडिंग भी की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि अभी देश में शहद की जांच के लिए 7 प्रयोगशालाएं हैं जिनमें शहद की गुणवत्ता की जांच की जाती है। मधु मक्खी पालन क्षेत्र का विस्तार करने के लिए 12 राज्यों में मधु मक्खी पालन केन्द्र बनाये जा रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News