झांकी के साथ निकली मां काली प्रतिमा की विसर्जन यात्रा

सार्वजनिक कालीपूजन समिति द्वारा सिटी स्पोर्टस क्लब में तीन दिवसीय काली पूजन उत्सव का आयोजन किया गया;

Update: 2017-10-22 14:53 GMT

महासमुंद। सार्वजनिक कालीपूजन समिति द्वारा सिटी स्पोर्टस क्लब में तीन दिवसीय काली पूजन उत्सव का आयोजन किया गया। शनिवार 21 अक्टूबर को भव्य झांकी के साथ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन हुआ। विर्सजन यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होकर महामाया तालाब पहुंची। जहां प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

विसर्जन के दौरान रास्ते भर आकर्षक आतिशबाजी होती रही। आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप घोष ने बताया कि शनिवार की शाम 6 बजे आयोजन स्थल से भव्य झांकी के साथ मां काली की प्रतिमा विसर्जन कि लिए निकाली गई। प्रतिमा विर्सजन यात्रा नेहरू चौक, बरोंडा चौक, शास्त्री चौक से गांधी चौक होते हुए महामाया तालाब पहुंची। यहां पूजन पश्चात प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

घोष ने बताया कि गुरूवार की शाम और शुक्रवार दिनभर पंडाल में लोगों की भी$ड लगी रही। लोग आते-जाते रहे, एक-दूसरे से मुलाकात कर पर्व की बधाई देते रहे। राजनांदगांव से पहुंची लोक कलाकारों में 6 बहनों की टोली ने भ1ित संध्या की शानदार प्रस्तुति दी। रात में लोहिया चौक में जमकर आतिशबाजी की गई। गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को दिनभर पंडाल में प्रसाद का वितरण होता रहा। लोगों ने यहां रास गरबा कर मां काली की आराधना की।

Full View

Tags:    

Similar News