महिला ने नवजात को जन्म देकर मातृछाया को सौंपा
सिम्स के लेबर वार्ड में एक महिला ने नवजात को जन्म दिया;
बिलासपुर। सिम्स के लेबर वार्ड में एक महिला ने नवजात को जन्म दिया। पति व परिजन न होने से उक्त मां ने बच्ची के लालन-पोषण में दिक्कत के कारण उसे कहीं छोड़ने का मन बना लिया था। इसकी जानकारी जैसे ही सिम्स प्रबंधन को लगी तब डाक्टरों व स्टाफ ने चाइल्ड लाइन को सूचित किया और नवजात को मातृछाया के सुपुर्द किया।
सिम्स से मिली जानकारी के अनुसार मनीषा देवांगन पति संतोष देवांगन 25 वर्ष ग्राम महुआपारा सूरजपुर निवासी को 17 जनवरी को सिम्स के लेबर वार्ड में भर्ती किया गया जहां उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। पति द्वारा छोड़ दिये जाने एवं मरीज के साथ कोई परिजन न होने के कारण नवजात के लालन पालन को लेकर असंमजस की स्थिति में मां ने नवजात को छोड़ने का मन बना लिया। इसकी भनक लगते ही लेबर वार्ड के डाक्टर एवं स्टाफ ने चाइल्ड लाइन संस्थानसे संपर्क कर पूरी जानकारी दी।
चाइल्ड लाइन काउंसलर मेघा द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत कर नवजात को ग्रहण किया गया। सिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डा. रमणेश मूर्ति को इस मामले की जानकारी दी गई। और चाइल्ड लाइन को बच्ची को सुपुर्द किया गया। डा.मूर्ति ने बताया कि नवजात का लानन पालन मातृछाया के माध्यम से किया जाएगा। नवजात को मां की ममता से वंचित होना पड़ेगा लेकिन सेवाभावी संस्था से गोद लेने के इच्छुक नि:संतान दंपत्तियों के लिये यह एक अवसर भी होगा एवं नवजात का भविष्य भी संवर जाएगा।