सतना में आग से माँ व बेटी की मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज गैस सिलेंडर के लीक होने से खाना बना रही एक महिला और उसकी मासूम बेटी की आग से जलकर मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-21 19:37 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज गैस सिलेंडर के लीक होने से खाना बना रही एक महिला और उसकी मासूम बेटी की आग से जलकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबित ताला थाना क्षेत्र के ग्राम छिठौरा में गैस सिलेंडर के लीक होने से खाना बनाते समय अनुप्रभा पटेल और उसकी छह माह की बेटी आग से जलकर मौत हो गई।