ऑटोमोबाइल क्षेत्र पर जीएसटी घटाने को अधिकांश राज्य तैयार नहीं : सुशील
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)-आईटी कमेटी के अध्यक्ष एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र पर जीएसटी की दर घटाकर 18 प्रतिशत करने को अधिकांश राज्य तैयार नहीं हैं;
पटना। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)-आईटी कमेटी के अध्यक्ष एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र पर जीएसटी की दर घटाकर 18 प्रतिशत करने को अधिकांश राज्य तैयार नहीं हैं।
श्री मोदी ने बेंगलुरू में आयोजित जीएसटी-आईटी कमेटी की बैठक के बाद यहां जारी बयान में बताया कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र पर जीएसटी के तहत लगने वाले 28 प्रतिशत कर को घटाकर 18 प्रतिशत करने पर अधिकांश राज्य तैयार नहीं है। कर संग्रह की वर्तमान स्थिति में टैक्स घटाने से करीब 45 हजार करोड़ के राजस्व की क्षति का अनुमान है।
अध्यक्ष ने कहा कि 24 सितंबर से रिफंड का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सीधे करदाताओं के खाते में किए जायेंगे। इसके अलावा 01 जनवरी, 2020 से जीएसटी के तहत निबंधन के लिए आधार संख्या को अनिवार्य करने के साथ नया रिटर्न, जिसे काफी सरल कर दिया गया है को लागू किया जायेगा।