कच्चे घर पर गिरी मस्जिद की मीनार,मां-बेटे की मौत
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के महाराजगंज तराई क्षेत्र में मस्जिद की मीनार पड़ोस के कच्चे घर पर गिर गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-01 12:11 GMT
बलरामपु। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के महाराजगंज तराई क्षेत्र में मस्जिद की मीनार पड़ोस के कच्चे घर पर गिर गई जिससे मलबे में दबकर एक महिला और उसके मासूम बेटे की मृत्यु हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पूरे बक्श दुल्हिनडीह गांव में स्थित करीब पचपन फुट ऊंची मस्जिद की मीनार कल अचानक भरभराकर पड़ोस के घर पर गिर गई । हादसे में अमिरूननिशां और उसके दो वर्षीय पुत्र मोईन की मृत्यु हो गयी जबकि परिवार के दो बच्चे साठ साल की सबा और पांच साल का मोहसिन घायल हो गया । ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल बच्चों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया ।
इस बीच जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए हैैं ।