फ्रांस में कोरोना के छह हजार से ज्यादा नये मामले

फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 6111 नये मामले दर्ज किए गए;

Update: 2020-08-28 06:10 GMT

पेरिस। फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 6111 नये मामले दर्ज किए गए।

यहां पर इस महामारी के शुरू होने के बाद से एक दिन में इस वायर से संक्रमित होने का यह दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले 31 मार्च को यहां एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 7578 मामले दर्ज किए गए थे। फ्रांस के सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा, "देश में 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 6111 नये मामले दर्ज किए गए हैं।" स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार देश में इस समय 4,500 मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में उचार चल रहा है, जिनमें से 381 लोग गहन चिकित्सा कक्ष में हैं। यहां बुधवार को कोरोना के 5,429 नये मामले दर्ज किए गए थे। यहां पर अगस्त महीने में संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की गई है। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा है कि कोरोना वायर से देश के सभी क्षेत्रों में फैल रहा है। यहां अब तक 86,000 इस संक्रमण से ठीक हुए हैं तथा 30,500 लोगों की मौत हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News