सात हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आईआईटी दिल्ली के नवाचार देखे

दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी-डी) ने शनिवार को एक वर्ष के भीतर विकसित किए गए अपनी प्रौद्योगिकियों और नवाचारों का प्रदर्शन करने के लिए स्कूली विद्यार्थियों को आमंत्रित किया;

Update: 2018-04-21 21:59 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी-डी) ने शनिवार को एक वर्ष के भीतर विकसित किए गए अपनी प्रौद्योगिकियों और नवाचारों का प्रदर्शन करने के लिए स्कूली विद्यार्थियों को आमंत्रित किया, जिसमें लगभग 7,000 विद्यार्थियों ने यहां इन नवाचारों के दर्शन किए। संस्थान ने 14वें ओपेन हाउस में कई उपकरणों और गैजेट्स का प्रदर्शन किया, जिसमें फ्लैक्सिक्रच(दिव्यांगों के लिए विशेष क्रच), प्रदूषण रोकने के लिए नेसल फिल्टर, चावल की भूसी से निर्मित बायोडिग्रेडेबल टेबलवेयर का प्रदर्शन किया।

आदर्श पब्लिक स्कूल, द्वारका के कक्षा 12वीं के एक छात्र लक्ष्य ने कहा, "मुझे यह समारोह अच्छा लगा, खासकर होलोग्राम अच्छा लगा।"

आईआईटी अधिकारियों के अनुसार, 100 से ज्यादा स्कूली विद्यार्थियों ने इन नवाचारों के दर्शन किए।

संस्थान के इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विभाग के एक प्राध्यापक बी.के. पाणिग्रही ने कहा, "मैं यह जानकर काफी आश्चर्यचकित हूं कि इस बार ओपेन हाउस में स्कूल के सात हजार विद्यार्थी आए। पिछले वर्ष यह संख्या तीन हजार थी। पूरी दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और यहां तक कि सोनीपत के भी एक स्कूल के छात्र यहां के उत्पाद देखने आए।"

उन्होंने कहा, "यहां कुल मिलाकर 50 से ज्यादा नवाचारों, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के प्रदर्शन किए गए।"

Full View

 

Tags:    

Similar News