रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त सौ से अधिक वाहन जब्त
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के पोलखेड़ा गांव स्थित एक रेत खदान में दबिश देकर रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त सौ से अधिक वाहन जब्त किए गए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-19 18:11 GMT
राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के पोलखेड़ा गांव स्थित एक रेत खदान में दबिश देकर रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त सौ से अधिक वाहन जब्त किए गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग के अमले ने पुलिस बल के साथ ग्राम पोलखेड़ा पहुंचकर एक सौ ग्यारह रेत से भरे वाहनों को जब्त किया। इसके अलावा मौके से उत्खनन के काम आने वाली मशीन एवं अन्य सामान जप्त कर लिए गए हैं। इस दौरान रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में समुचित जानकारी जुटाई जा रही है।
प्रशासन की इस कार्रवाई से इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।