छत्तीसगढ़ में 70 प्रतिशत से अधिक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
रायपुर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पहले चरण में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की सूचना है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-12 19:56 GMT
नयी दिल्ली। छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्र की 18 सीटों के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और इस दौरान चुनाव उपायुक्त उमेश सिन्हा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 8 जिलों की इन सीटों पर लोगों ने उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र की इन सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा और कोई बडी अप्रिय घटना नहीं हुई।