बिहार में आग लगने से 6 से अधिक घर जलकर राख
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया रेलवे स्टेशन के निकट आज आग लगने से छह से अधिक घर जलकर राख हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-23 12:56 GMT
बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया रेलवे स्टेशन के निकट आज आग लगने से छह से अधिक घर जलकर राख हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बेतिया रेलवे स्टेशन के निकट एक फूस के घर में शॉट सर्किट होने आग लग गई।
आग की लपटें फैलकर पांच अन्य घरों को भी चपेट में ले लिया। हालांकि इस दुर्घटना में जानमाल की क्षति की कोई सूचना नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया है।