कानपुर में 50 हजार से अधिक लोगों ने राष्ट्रगान गाकर रचा इतिहास

 उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में 69वें गणतंत्र दिवस के माैके पर 50 हजार से अधिक के जनसमूह ने राष्ट्रगान गाकर इतिहास रच दिया;

Update: 2018-01-26 17:15 GMT

कानपुर।  उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में 69वें गणतंत्र दिवस के माैके पर 50 हजार से अधिक के जनसमूह ने राष्ट्रगान गाकर इतिहास रच दिया।

ग्रीनपार्क स्टेडियम पर उमडे जनसैलाब के बीच ध्वजारोहण किया गया और देशप्रेम की भावना से आेतप्रोत होकर 50 हजार से अधिक लोगों ने एकसाथ खडे होकर वंदेमातरम का गान किया। इस ऐतिहासिक पल को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आनुषांगिक संगठन ‘संस्कार भारती’ ने ‘चलो चलें ग्रीन पार्क‘ थीम पर ग्रीनपार्क स्टेडियम में सामूहिक वन्देमातरम् गायन कार्यक्रम का आयोजन किया था।

सुबह नौ बजे से लोग स्टेडियम के लिए पंहुचने लगे जिसमें सबसे ज्यादा भागीदारी स्कूली बच्चों की रही।
इसके साथ ही सामाजिक संगठन के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Full View

Tags:    

Similar News