मैक्सिको में कोरोना के 4000 से अधिक नये मामले

मैक्सिको के अधिकतर राज्यों में आंशिक प्रतिबंध खत्म होने के बावजूद पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) के संक्रमण के 4,183 नये मामले और 693 मरीजों की पुष्टि हुई है।;

Update: 2020-06-15 09:40 GMT

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के अधिकतर राज्यों में आंशिक प्रतिबंध खत्म होने के बावजूद पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) के संक्रमण के 4,183 नये मामले और 693 मरीजों की पुष्टि हुई है।

मैक्सिको के उप-स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो लोपेज-गेटेल ने सोमवार को यह जानकारी दी। श्री गेटेल ने टविटर पर कहा, “कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या में 4,183 दैनिक वृद्धि हुई थी जो कुल मामलों का एक दिन पहले 2.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.9 प्रतिशत हो गया था।”

स्वास्थ्य मंत्री के बयान के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 146,873 पहुंच गयी है और जिसमें से 17,141 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा 22,398 मामले सक्रिय हैं।

उप-स्वास्थ्य मंत्री ने कहा मैक्सिको सिटी में सबसे अधिक 4,566 मामले कोरोना सक्रिय है और मैक्सिको राज्य में 2703 मामले हैं। स्वास्थ्य अधिकारी वर्तमान में संदिग्ध 52,636 मामलों की देखभाल कर रहे है और कोरोना वायरस से संदिगध 1,531 मौत इससे जुड़ी हुई हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News