बेगूसराय में जीप के पलटने से 10 से अधिक लोग घायल
बिहार में बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र पुल के पास आज जीप पलट जाने से स्कूली बच्चे समेत 10 से अधिक लोग घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-18 13:32 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र पुल के पास आज जीप पलट जाने से स्कूली बच्चे समेत 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यह कहा कि सवारी जीप पर सवार लोग जा रहे थे तभी राजेन्द्र पुल के पास चालक के नियंत्रण खो देने से जीप सड़क किनारे खड्ड में पलट गयी। इस दुर्घटना में जीप पर सवार स्कूली बच्चे समेत 10 से अधिक लोग घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद जीप का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।घायलों को स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।