बोलिविया के मोरालेस ने कहा, वह अभी भी राष्ट्रपति हैं
इवो मोरालेस ने कहा है कि वह अभी भी बोलिविया के राष्ट्रपति हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ हालिया गिरफ्तारी वारंट 'अन्यायपूर्ण' व 'अवैध' है;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-21 00:36 GMT
ला पाज। इवो मोरालेस ने कहा है कि वह अभी भी बोलिविया के राष्ट्रपति हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ हालिया गिरफ्तारी वारंट 'अन्यायपूर्ण' व 'अवैध' है। मोरालेस ने गुरुवार को ट्वीट किया, "कानूनी तौर पर, मैं अभी भी राष्ट्रपति हूं। मेरे इस्तीफे को विधायिका द्वारा नहीं माना गया था..अगर इसे स्वीकार भी कर लिया गया हो तो भी वे संवैधानिक उत्तराधिकार की प्रक्रियाओं का पालन करने में भी विफल रहे, इसलिए (जीनिन) एनेज ने खुद को अवैध रूप से राष्ट्रपति घोषित किया।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कानून उन्हें 22 जनवरी, 2020 तक पद पर बने रहने की अनुमति देता है।
मोरालेस ने विपक्ष के कई हफ्तों के प्रदर्शन के बाद 10 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था।