मुरादाबाद: सर्राफा कारोबारी को लुटेेरों ने मारी गोली
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मूंडापांडे क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-27 15:44 GMT
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मूंडापांडे क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शिवपुरी निवासी सर्राफ अमित वर्मा दलपतपुर बाजार में स्थित दुकान को बंद कर बैग में एक लाख 17 हजार रुपये और जेवरात लेकर देर शाम मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
भोजपुर के ताजपुर माफी के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया अौर विरोध करने पर अमित को गोली मार दी।गोली की आवाज सुनकर लोगों को आते देखकर लुटेरे फरार हो गये और बैग नहीं ले जा पाये।
उन्होंने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।