भारत यात्रा पर आयेंगे मून जेइ-इन, पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद से करेंगे मुलाकात
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन जुलाई महीने में भारत यात्रा पर आयेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करके दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग पर चर्चा करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-02 12:08 GMT
सोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन जुलाई महीने में भारत यात्रा पर आयेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करके दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग पर चर्चा करेंगे।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के अनुसार, जेइ-इन आठ से 11 जुलाई तक भारत की यात्रा करेंगे। मोदी के आमंत्रण पर अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान जेइ-इन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे।
बयान में कहा गया कि भारत न केवल आर्थिक मामले में बल्कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और समृद्धि के संबंध में भी दक्षिण कोरिया के महत्वपूर्ण साझेदार हैं।
दक्षिण कोरिया ने वर्ष 1973 में भारत के साथ औपचारिक संबंध स्थापित किये थे।