मूडीज ने 2004 के बाद पहली बार भारत की रेटिंग बढ़ाई: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय साख निर्धारक एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रैंकिंग बढ़ाने के बाद आज कहा कि मूडीज को सरकार के सुधारों में विश्वास है;

Update: 2017-11-17 16:22 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय साख निर्धारक एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रैंकिंग बढ़ाने के बाद आज कहा कि मूडीज को सरकार के सुधारों में विश्वास है।

मोदी ने ट्वीट कर कहा “मूडीज ने 2004 के बाद पहली बार भारत की रेटिंग बढ़ाई है।

Moody’s upgrades India’s sovereign rating for the first time since 2004. @MoodysInvSvc https://t.co/tW0htZVWkp

— PMO India (@PMOIndia) November 17, 2017


 

मूडीज को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी सरकार के सुधारों से देश में कारोबारी माहौल सुधरेगा, उत्पादकता बढ़ेगी, विदेशी और घरेलू निवेश को गति मिलेगी तथा अंतत: मजबूत एवं सतत विकास होगा।” मूडीज ने भारत की रेटिंग बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दी है।

Moody's believes that the @narendramodi Government's reforms will improve business climate, enhance productivity, stimulate foreign and domestic investment, and ultimately foster strong and sustainable growth. @MoodysInvSvc

— PMO India (@PMOIndia) November 17, 2017


 

Full View

Tags:    

Similar News