23 अगस्त से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त को पूर्वाहन 11 बजे शुरू होगा तथा यह सात दिन चलेगा;

Update: 2018-08-20 17:33 GMT

शिमला। हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त को पूर्वाहन 11 बजे शुरू होगा तथा यह सात दिन चलेगा। पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी समेत दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन शेष दिन कि लिये स्थगित कर दिया जाएगा। 

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि परम्पराओं के अनुसार किसी पूर्व राष्ट्रपति अथवा प्रधानमंत्री के निधन के बाद राज्य विधानसभा सभा पहले दिन श्रद्धांजलियां अर्पित करने के बाद शेष दिन के लिये स्थगित कर दी जाती है। ऐसे में पहले दिन सदस्यों द्वारा सदन में श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाई शेष दिन के लिये स्थगित कर दी जाएगी। 

उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के निधन के बाद छह माह तक न तो लोकसभा और न ही विधानसभा का सत्र हुआ था। उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में आज एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें विधानसभा कर्मियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

 बिंदल के अनुसार विधानसभा का मौनसून सत्र पहले चार-पांच दिन का हुआ करता था लेकिन इस बार यह सात दिन का होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News