17 से 18 दिन पहले ही मॉनसून ने दी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में दस्तक

मौसम विभाग ने सोमवार को घोषणा की कि मानसून सामान्य से 17 से 18 दिन पहले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आ गया है;

Update: 2021-06-14 11:39 GMT

श्रीनगर। मौसम विभाग ने सोमवार को घोषणा की कि मानसून सामान्य से 17 से 18 दिन पहले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आ गया है।

मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, "आईएमडी ने 13 जून को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मानसून के आगमन की घोषणा की है, जो सामान्य शुरूआत से 17 से 18 दिन पहले है।"

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है।

श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 15.6, पहलगाम में 10.2 और गुलमर्ग में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लेह कस्बे में न्यूनतम तापमान 12.5, करगिल में 12.4 और द्रास में 8.0 रहा।

जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 25.1, कटरा 22.2, बटोटे 16.6, बनिहाल 14.4 और भद्रवाह 15.5 दर्ज किया गया।
 

Tags:    

Similar News