मानसून ने पूरे गुजरात को आच्छादित किया
दक्षिण पश्चिम मानसून आज गुजरात में और आगे बढ़ा तथा इसने अब पूरे राज्य को आच्छादित (कवर) कर लिया;
अहमदाबाद । दक्षिण पश्चिम मानसून आज गुजरात में और आगे बढ़ा तथा इसने अब पूरे राज्य को आच्छादित (कवर) कर लिया है।
यहां मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के सौराष्ट्र और उत्तरी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई है और आज भी बनासकांठा समेत कुछ उत्तरी जिलो में ऐसी वर्षा की चेतावनी दी गयी है।
ज्ञातव्य है मानसून का गत 14 जून को राज्य में विधिवत आगमन हो गया था ।
राज्य में इसके आगमन का सामान्य समय जून के दूसरे सप्ताह में माना जाता है और इस लिहाज से यह बिलकुल समय से इस पश्चिमी राज्य में पहुंचा था । पिछले दो साल मानसून कुछ विलम्ब से गुजरात पहुंचा था। गत वर्ष यह 25 जून को और 2018 में 22 जून को आया था। वर्ष 2017 में यह 12 जून को गुजरात पहुंचा था।हालांकि देरी से आगमन के बावजूद पिछले साल रिकार्ड 141.58 प्रतिशत वर्षा हुई थी जो पिछले सात साल की सर्वाधिक थी।