पांच दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे मंगोलिया के राष्ट्रपति
मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमा बातुलगा भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आमंत्रण पर 19 सितंबर से पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे;
उलान बातोर। मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमा बातुलगा भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आमंत्रण पर 19 सितंबर से पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। श्री बातुलगा 19 सितंबर से 23 सितंबर तक भारत दौरे पर आएंगे।
विदेश मंत्रालय ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि श्री बातुलगा के भारत दौरे के दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी जिसमें क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर चर्चा होगी।
मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “राष्ट्रपति बातुलगा की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करेगी। श्री बातुलगा के दौरे के दौरान मंगोलिया और भारत के बीच राजनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, व्यापार, निवेश, अर्थव्यवस्था, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा होगी।”
इससे पहले किसी भी मंगोलियन राष्ट्रपति ने 10 वर्ष पहले भारत का दौरा किया था।