मोनाको ने जारी की महात्मा गांधी पर डाक टिकट

दुनिया के दूसरे सबसे छोटे यूरोपीय देश मोनाको ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में उन पर एक डाक टिकट जारी किया;

Update: 2019-10-01 17:00 GMT

नयी दिल्ली । दुनिया के दूसरे सबसे छोटे यूरोपीय देश मोनाको ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में उन पर एक डाक टिकट जारी किया है।

माेनाको के दूतावास ने मंगलवार काे यहां बताया कि ये स्मारक डाक टिकट 2.10 यूरो का होगा। इस टिकट पर महात्मा गांधी का चित्र बना हुआ है और इसके एक तरफ ‘गांधी 1869- 1948’ लिखा है। टिकट पर गांधी की हस्तलिपि में अंग्रेजी में ‘गॉड इज ट्रूथ’ लिखा है और इसके नीचे महात्मा गांधी के हस्ताक्षर ‘एम के गांधी’ हैं।

ये स्मारक डाक टिकट दो अक्टूबर से मोनाकाे के सभी डाकघरों तथा पेरिस के मुख्य डाकघर में उपलब्ध होंगे।

फ्रांस और इटली के बीच स्थित मोनाको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है। इसका मुख्य शहर मॉन्टे कार्लो है। माेनाको का क्षेत्रफल मात्र 1.95 वर्ग किलाेमीटर है।

 

Full View

Tags:    

Similar News