मोहित रैना ने कश्मीर पर सरकार के फैसले का स्वागत किया

 जम्मू से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता मोहित रैना ने भारत सरकार के अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का स्वागत किया;

Update: 2019-08-05 17:30 GMT

मुंबई। जम्मू से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता मोहित रैना ने भारत सरकार के अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का स्वागत किया है। 36 वर्षीय अभिनेता ने आज बताया, "भारतीय संविधान के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। यह मामला काफी काफी समय से लंबित था। घाटी के आम लोगों को अब शिक्षा और नौकरी जैसे मूल अधिकार मिल पाएंगे।"

अभिनेता ने आगे कहा, "यह आंदोलन सिर्फ कश्मीर को सही वजहों के साथ आगे लेकर आएगा। निवेशक आम आदमियों के लिए नौकरी की व्यवस्था करेंगे, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही युवा दुर्भावनापूर्ण विचारों को फैलाने वाले लोगों का शिकार नहीं होंगे, जिससे राज्य में हिंसा कम होगी।"

'उरी' के अभिनेता ने आगे कहा, "लाखों भारतीयों और सैनिकों के बलिदान के बाद, आज 30 साल बाद आज हम माननीय प्रधानमंत्री की वजह से इस ऐतिहासिक दिन के गवाह बने हैं।"
 

Full View

Tags:    

Similar News