मोदी की महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।;

Update: 2020-05-09 15:50 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री ने आज अपने टि्वट संदेश में कहा, “ भारत माता के महान सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देशप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम से भरी उनकी गाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।”

भारत माता के महान सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देशप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम से भरी उनकी गाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।

— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2020

श्री सिंह ने अपने संदेश में कहा, “ प्रखर पराक्रम के प्रतीक एवं मान, सम्मान, स्वाभिमान के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर मैं स्मरण एवं नमन करता हूँ। स्वतंत्रता सर्वोपरि है यह भावना उन्होंने इस देश में भरी है। भारत के अप्रतिम वीर सेनानी महाराणा प्रताप पर हम सभी को गर्व है।”

प्रखर पराक्रम के प्रतीक एवं मान, सम्मान, स्वाभिमान के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर मैं स्मरण एवं नमन करता हूँ।

स्वतंत्रता सर्वोपरि है यह भावना उन्होंने इस देश में भरी है। भारत के अप्रतिम वीर सेनानी महाराणा प्रताप पर हम सभी को गर्व है।

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 9, 2020

Full View

Tags:    

Similar News