‘ चौकीदार’ मोदीजी करें उक्रेन रक्षा सौदे में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सैन्य परिवहन विमान एएन-32 के कलपुर्जों की खरीद में रिश्वत लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज अनुरोध किया;
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सैन्य परिवहन विमान एएन-32 के कलपुर्जों की खरीद में रिश्वत लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज अनुरोध किया जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस मामले में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की है।
गांधी ने ट्वीट किया, “ यूक्रेन सरकार ने आरोप लगाया है कि रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को एएन-32 सौदे में दुबई के जरिये करोड़ों रुपये की रिश्वत दी गयी। स्वघोषित ‘चौकीदार’ मोदीजी से अनुरोध है कि वह अपने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। ”
Ministry Of Defence, India (MODI) officials, accused of making millions of $'s in kickbacks via Dubai by Ukrainian Govt. in AN32 deal.
Modi ji, as our self proclaimed chokidar, I urge you to take immediate action against your corrupt MODI officials.#BJPDefenceScam https://t.co/ZCKkgR8muc
इसके साथ ही गांधी ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर को भी पोस्ट किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को एएन-32 विमानों के लिए कलपुर्जों की खरीद संबंधी सौदे में दुबई स्थित ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी के माध्यम से 17.50 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गयी है।
इस बीच, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में मोदी सरकार से पांच सवाल पूछे और कहा कि इनका जवाब देने से वह बच नहीं सकती। सरकार को इस बारे में सारे तथ्य देश के समक्ष रखने होंगे और स्पष्टीकरण देना होगा कि यूक्रेन सरकार के पत्र को छिपाकर क्यों रखा गया।