मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर आज प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी;

Update: 2020-01-25 12:41 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर आज प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “ हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की बहुत-बहुत बधाई। अपने गौरवशाली इतिहास, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नैसर्गिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध यह राज्य विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे और देश की समृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान यूं ही देता रहे।”

हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की बहुत-बहुत बधाई। अपने गौरवशाली इतिहास, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नैसर्गिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध यह राज्य विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे और देश की समृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान यूं ही देता रहे।

— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2020


उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी 1971 को केंद्र शासित प्रदेश से भारत का 18वां पूर्ण राज्य बना था।

Full View

Tags:    

Similar News