गुरु गोविंद सिंह के सम्मान में सिक्का जारी करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर उनकी स्मृति में रविवार को सिक्का जारी करेंगे। इस मौके पर मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे
By : एजेंसी
Update: 2019-01-13 01:03 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर उनकी स्मृति में रविवार को सिक्का जारी करेंगे। इस मौके पर मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे। मोदी ने गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर पांच जनवरी, 2017 को पटना में आयोजित उत्सव में शिरकत की थी। उन्होंने इस अवसर पर डाक टिकट जारी किया था।
मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन मन की बात में पिछले साल 30 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह को याद करते हुए उनके शौर्य, त्याग और समर्पण की प्रशंसा की थी।