राहुल के कहने पर मोदी राफेल पर नही देंगे बयान : जैन
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा.अनिल जैन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राफेल को लेकर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कहने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई बयान नही देंगे
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव डा.अनिल जैन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राफेल को लेकर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कहने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई बयान नही देंगे।
भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी डा.जैन ने आज शाम यहां प्रेस कान्फ्रेंस में आरोप लगाया कि राफेल को लेकर बार झूठ बोलकर लोगो को बरगलाने की कोशिश की जा रही है।इसे लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री के बारे में अशोभनीय भाषा का लगातार इस्तेमाल कर रहे है।यह पूछे जाने पर कि राहुल की मांग पर प्रधानमंत्री राफेल पर जवाब क्यों नही दे देते,तो उन्होने कहा कि जवाब कौन देगा यह राहुल या कोई और कैसे तय करेगा।
उन्होने कहा कि रक्षा मंत्री एवं वित्त मंत्री इस मसले पर पर्याप्त जवाब दे चुके है,और दूसरे मंत्रियों ने भी सरकार की ओर से पक्ष रखा है।राहुल के कहने या मांग करने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई जवाब नही देंगे।उन्होने छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सीडी कांड के बारे में पूछे जाने पर कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल फर्जी सीडी को लहरा कर पाप किया है,इसलिए इसका खामियाजा तो उन्हे भुगतना ही पड़ेगा।
डा.जैन ने स्वीकार किया कि छत्तीसगढ़ में चौथी बार सरकार बनाने और वह भी 65 सीटे हासिल करना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है,लेकिन यह भी दावा किया कार्यकर्ताओं के जोश एवं केन्द्र तथा रमन सरकार के जनकल्याणकारी कामों के बूते पर भाजपा इसमें सफल रहेंगी।पेट्रोल एवं डीजल की लगातार बढ़ रही कीमते एवं बढ़ती महंगाई के चुनावी संभावनाओं पर पड़ने वाले असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि इसके पीछे के कारण सभी को पता है।
उन्होने यह भी दावा किया सरकार पेट्रोल एवं डीजल की लगातार बढ़ रही कीमते को लेकर चिन्तित है और इसको नियंत्रित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठा रही है।इसके असर जल्द दिखाई पड़ेंगे। उन्होने बताया कि राज्य में लोकसभा स्तर पर वह पार्टीजनों की बैठके आगामी चुनावों की दृष्टि से शुरू हो गई है।उन्होने आज ही कांकेर एवं बस्तर की बैठके ली है देर शाम रायपुर में चार लोकसभा क्षेत्रों की बैठक करेंगे और कल बिलासपुर में तीन लोकसभा क्षेत्रों की बैठक शामिल होंगे।