31 अक्टूबर को मोदी करेंगे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का लोकार्पण
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का जायजा लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-18 16:45 GMT
केवड़िया। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने आज नर्मदा जिले के केवड़िया के निकट साधु बेट (नर्मदा नदी के एक द्वीप) पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा (182 मीटर) के तौर पर स्थापित की जा रही सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण स्थल का दौरा किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 31 अक्टूबर को इस प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।
प्रतिमा का काम लगभग पूरा हो चुका है और अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है।
रूपाणी ने अंतिम चरण के काम का जायजा लेने के साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल तथा मुख्य सचिव जे एन सिंह भी उपस्थित थे। साधु बेट सरदार सरोवर बांध से कुछ ही दूरी पर है।