मोदी जम्मू में रखेंगे एम्स की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी तीन फरवरी को जम्मू के दौरे पर आयेंगे तथा यहां एम्स और अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-16 23:49 GMT
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी तीन फरवरी को जम्मू के दौरे पर आयेंगे तथा यहां एम्स और अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
सूत्रों के मुताबिक श्री मोदी सांबा जिले के विजयपुर तहसील में एम्स के निर्माण की आधारशिला रखेंगे तथा इसके बाद एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह जम्मू-अखनूर-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग तथा शाहपुर कांडी और उझ राष्ट्रीय परियोजनाओं समेत विभिन्न परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुध महादेव- पुल डोडा राष्ट्रीय राजमार्ग , लद्दाख विश्वविद्यालय, देविका रेजुवेंशन योजना और पट्टन-पर्गवाल ब्रिज की भी आधारशिला रखेंगे।