शनिवार को झारखंड और ओडिशा का दौरा करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को झारखंड और ओडिशा की यात्रा पर जायेंगे जहां वह झारखंड में मंडल बांध परियोजना की आधारशिला रखेंगे;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को झारखंड और ओडिशा की यात्रा पर जायेंगे जहां वह झारखंड में मंडल बांध परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
मोदी झारखंड में ही कन्हार स्टोन पाइपलाइन सिंचाई प्रणाली की परियोजना के कार्य की भी शुरूआत करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये 25 हजार मकानों के लाभार्थियों के सामूहिक गृह प्रवेश में भी वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से शामिल होंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री ओडिशा जायेंगे जहां वह बारीपद में रसोई गैस एलपीजी की बालासोर-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
वह हरीपुरगढ में प्राचीन किले में रसिक रे मंदिर के संरक्षण और विकास कार्य की भी शुरूआत करेंगे।
इसके साथ ही वह विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन करने की परियोजना तथा छह पासपोर्ट सेवा केन्द्रों का भी उद्घाटन करेंगे। वह टाटानगर से बादमपहर यात्री गाड़ी को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वह बारीपद में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।