मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर, कल जन्मदिन के अवसर पर लेंगें मां हीराबा से आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे और कल अपने जन्मदिन के मौके पर मां हीराबा से मिलकर उनका आशीर्वाद भी लेंगे

Update: 2019-09-16 16:49 GMT

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे और कल अपने जन्मदिन के मौके पर मां हीराबा से मिलकर उनका आशीर्वाद भी लेंगे।

श्री मोदी आज रात अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयेंगे और आज रात राजभवन में रात्रिविश्राम करेंगे। वह कल सुबह यहां रायसण इलाके में अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर जाकर माता हीराबा से आशीर्वाद लेंगे।

वह बाद में नर्मदा जिले के केवड़िया जायेंगे जहां स्थित सरदार सरोवर बांध के पूरी तरह भर जाने के मौके पर राज्य सरकार की ओर से मनाये जा रहे नमामी देवी नर्मदे महोत्सव में शिरकत करेंगे। वह नर्मदा के जल की पूजा भी करेंगे।

मोदी वहां स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास विकसित की जा रही विभिन्न पर्यटक सुविधाओं का भी जायजा लेंगे। वह केवड़िया में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News