अलवर गैंगरेप पर मोदी का मायावती पर वार, कहा राजस्थान सरकार से वापस लें समर्थन
प्रधानमंत्री मोदी ने अलवर गैंगरेप के बाद कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर बसपा की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि वह बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं;
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में बलात्कार की एक घटना के बाद कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर बहुजन समाज पार्टी की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि वह बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।
माेदी ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से यहां आयोजित विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के अलवर में बलात्कार की घटना के बाद बसपा प्रमुख मायावती को कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की बेटियां बहनजी से पूछ रही हैं कि बलात्कार का बचाव करने वाली पार्टी से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बहुमत की नहीं है और वह बसपा के सहयोग से चल रही है। बसपा को राजस्थान के राज्यपाल को सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए पत्र लिखना चाहिए । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बालात्कार के दोषियों के लिए
फांसी तक की सजा का प्रावधान किया है लेकिन राजस्थान सरकार अलवर में एक दलित की बेटी के साथ हुयी इस घटना को छिपाने का प्रयास कर रही है।