सीएसआईआर की बैठक की अध्यक्षता करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे;

Update: 2021-06-04 03:59 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से होने वाली बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भी हिस्सा लेंगे।

यह सोसायटी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विज्ञान का हिस्सा है। इसकी गतिविधि देश भर में फैली 37 प्रयोगशालाओं और 39 केन्द्रों के माध्यम से संचालित की जाती है। इस सोसायटी में जाने माने वैज्ञानिक, औद्योगपति और वरिष्ठ अधिकारी शामिल है और इसकी वार्षिक बैठक होती है।

Full View

Tags:    

Similar News