आईआईटी-बंबई के 56वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी), मुंबइ के 56वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-10 22:37 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी), मुंबइ के 56वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। एक सरकारी बयान से शुक्रवार को यह जानकारी मिली। प्रधानमंत्री शनिवार को दीक्षांत समारोह संबोधित करने के अलावा, आईआईटी, बंबई में ऊर्जा विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग, और पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी केंद्र की इमारत का उद्घाटन भी करेंगे।