मोदी ने एंजेला मर्केल के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर बात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की;

Update: 2021-08-24 00:20 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रम और इसके दुनिया तथा क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभाव पर विशेष रूप से बात की। उन्होंने शांति और सुरक्षा की स्थिति बनाये रखने पर जोर देते हुए वहां फंसे लोगों की वापसी पर भी प्राथमिकता के साथ बात की।

उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन, जलवायु और ऊर्जा को केन्द्र में रखते हुए विकास में सहयोग और व्यापार तथा आर्थिक संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कोप-26 की आगामी बैठक सहित बहुपक्षीय रूचि के विभिन्न विषयों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समुद्री सुरक्षा से संबंधित संवाद पर भी बात की। दोनों नेताओं ने हिन्द प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के साझा दृष्टिकोण पर भी जोर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News