मोदी ने लिया भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय बोर्ड की अहम बैठक में हिस्सा लिया;

Update: 2019-03-09 02:33 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय बोर्ड की अहम बैठक में हिस्सा लिया, यह बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की। इस बैठक में चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों और प्रचार रणनीति की समीक्षा की गयी। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब निर्वाचन आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा करने वाला है। 

गौरतलब है कि वित्त मंत्री एवं पार्टी की प्रचार समिति के प्रमुख अरुण जेटली ने बुधवार को विभिन्न प्रवक्ताओं , पार्टी के नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की थी। 

Full View

Tags:    

Similar News