प्रत्येक माह प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ के लिए मोदी ने मांगे सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक माह प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए लोगों से सुझाव मांगे;

Update: 2019-02-17 11:48 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक माह प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। 

मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि इस महीने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण 24 फरवरी को होगा।

This month’s #MannKiBaat programme will take place on the 24th.

Dial 1800-11-7800 to record a message for the programme.

Express your wonderful ideas on either the MyGov Open Forum or the NaMo App. https://t.co/rhhwUbnfMV

— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2019


 

कार्यक्रम के लिए सुझाव 1800117800 पर फोन करके दर्ज करने के अलावा ‘माई गवर्नमेंट ओपन फोरम’ अथवा ‘नमो एप’ पर भी भेजे जा सकते हैं। 

यह मन की बात का 53वां एपिसोड होगा। पिछला एपिसोड 27 जनवरी को प्रसारित हुआ था।

Full View

Tags:    

Similar News