मोदी ने रवांडा के राष्ट्रपति से बात की

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे से फोन पर बातचीत की;

Update: 2020-06-06 06:14 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे से फोन पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान दो वर्ष पहले की अपनी ऐतिहासिक रवांडा यात्रा के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर संतोष जाहिर किया।

रवांडा के राष्ट्रपति ने उस यात्रा के दौरान श्री मोदी की तरफ से उन्हें प्रदान किये गये 200 गायों के उपहार का उल्लेख किया और बताया कि उनसे रवांडा के बच्चों के लिए दूध की उपलब्धता बढ़ाने में सहायता मिली और साथ ही किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हुई।

दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के चलते स्वास्थ्य प्रणालियों और अर्थव्यवस्थाओं के लिए पैदा हुई चुनौतियों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने इस संकट से उबरने और नागरिकों का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की दिशा में अपने-अपने देशों में उठाए गए कदमों से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। दोनों नेताओं ने वर्तमान संकट के दौरान एक दूसरे के प्रवासी नागरिकों को हर संभव सहायता देने पर सहमति जाहिर की।

प्रधानमंत्री ने रवांडा के राष्ट्रपति को कोरोना वायरस से लड़ाई में रवांडा के प्रयासों को भारत की तरफ से निरंतर समर्थन देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने राष्ट्रपति कागामे के नेतृत्व में इस संकट के प्रभावी प्रबंधन और रवांडा के लोगों के दृढ़ संकल्प की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने संकट के इस दौर में रवांडा के लोगों के स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

Full View

Tags:    

Similar News