मोदी इस्तीफा देकर बेगुनाही साबित करें:  वाघेला

मोदी के गृहराज्य गुजरात की विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता शंकरसिंह वाघेला ने आज कहा कि उन्हें उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर इस्तीफा दे देना चाहिए।;

Update: 2017-01-06 16:20 GMT

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात की विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता शंकरसिंह वाघेला ने आज कहा कि उन्हें उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने आज यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्वयं भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रधानमंत्री को कालेधन और भ्रष्टाचार पर भाषण देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने सिर्फ सहारा और बिरला से ही नहीं बल्कि अन्य से पैसा लिया है।

उन्हें इस्तीफा देकर इस मामले में अपनी बेगुनाही साबित करनी चाहिए और तभी काले धन और भ्रष्टाचार की बात करनी चाहिए। वाघेला ने कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी ने केवल स्वप्रसिद्धी और निजी मार्केटिंग वाले आयोजन किये जिनमें वाइब्रेंट गुजरात, पतंगोत्सव, कच्छ का रणोत्सव और वाइब्रेंट नवरात्रि आदि शामिल हैं। अब वह देश के स्तर पर ही ऐसा ही काम कर रहे हैं। 
 

Tags:    

Similar News