मोदी को चीन से पाकिस्तान की चर्चा नहीं करनी चाहिए : कांग्रेस
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आये चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पाकिस्तान से संबंधित किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं करनी चाहिए;
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आये चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पाकिस्तान से संबंधित किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं करनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने यहां एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि चीन के राष्ट्रपति कश्मीर मसले पर मध्यस्थता करना चाहते हैं लेकिन श्री मोदी को स्पष्ट कर देना चाहिए कि वह इस मुद्दे पर बातचीत नहीं करना चाहते हैं। श्री बल्लभ ने कहा कि श्री जिनपिंग से पहले यह पूछना चाहिए कि डोकलाम पर उनका रुख क्या है।
उन्होंने कहा,“ यह पूछना समय की मांग है चीन ने डोकलाम में हेलीपैड क्यों बनाया। साथ ही यह भी पूछा जाना चाहिए कि उसने वहां सैन्य टुकड़ियां क्यों तैनात की।
श्री जिनपिंग दो दिवसीय अनौपचारिक वार्ता के लिए आज तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंचे जहां श्री मोदी ने परम्परागत परिधान में उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री आज नये ‘अवतार’ में थे। उन्होंने सफेद रंग की धोती और कमीज पहन रखी थी और अंगवस्त्र रखा हुआ था। दोनों नेताओं ने करीब पांच घंटे तक अनौपचारिक वार्ता की।