लोगों ने सरदार पटेल के देश के प्रति योगदान को भुलाने की पूरी कोशिश की - मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल की जयंती है वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है। मुझे खुशी है कि देश के युवा रन फॉर यूनिटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।;
नई दिल्ली। पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। मेजर ध्यानंचद स्टेडियम से शुरू हुई रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।
यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल की जयंती है वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है। मुझे खुशी है कि देश के युवा रन फॉर यूनिटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों ने सरदार पटेल के देश के प्रति योगदान को भुलाने की पूरी कोशिश की लेकिन देश का युवा उनका और देश के निर्माण में उनके योगदान का सम्मान करता है।
सरदार पटेल को याद करते हुए मोदी ने कहा कि आजादी के पहले और उसके बाद सरदार पटेल के देश प्रति योगदान पर हमें गर्व है। भारत अनेकता में एकता वाला देश है और यही हमारी विशेषता है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से भी उन्हें याद किया। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान और चीरस्मरणीय सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।
We salute Sardar Patel on his Jayanti. His momentous service and monumental contribution to India can never be forgotten. pic.twitter.com/t9TFeii3IP
#WATCH Live: PM Modi at ‘Run For Unity’ flag off from Major Dhyan Chand National Stadium in Delhi https://t.co/quoFM4DNce