मोदी ने 3 तलाक पर महिलाओं को दिया सहयोग का भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने आज लाल किले के प्राचीर से तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं का उल्लेख किया और उन्हें इसके खिलाफ संघर्ष में पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने आज लाल किले के प्राचीर से तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं का उल्लेख किया और उन्हें इसके खिलाफ संघर्ष में पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया।
मोदी ने यहां 71 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि तीन तलाक के कारण कुछ महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा, “तीन तलाक से पीड़ित बहनों ने देश में आंदोलन खड़ा किया, मीडिया ने उनकी मदद की।
तीन तलाक के खिलाफ आंदोलन चलाने वाली बहनों का मैं अभिनंदन करता हूं। पूरा देश उनकी मदद करेगा।” उन्होंने कहा कि भविष्य निर्माण में माताओं-बहनों का योगदान अहम होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के आंदाेलन ने बुद्धिजीवियों को हिला दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि बहनों की इस लड़ाई में हिंदुस्तान उनकी पूरी मदद करेगा।